मुंबई : कोरोना के कारण बीते 6 महीने फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ ख़ास नहीं रहे। इसके बाद थिएटर खुलने पर ऑडियंस के टेस्ट में काफी फर्क आ गया है। Covid के बाद रिलीज़ हुई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी है।

जहां लोग खान, कुमार और देवगन की फिल्में देखने के लिए बेताब रहा करते थे, वहां अब उन्हें केवल वही फिल्में अच्छी लगती हैं, जिनमें दम हो यानी कि फिल्म की कहानी में कोई बात हो।

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई। हालांकि, फिल्म फ्लॉप भी नहीं रही। ये फिल्म हिट रही पर इसे उतनी हाइप नहीं मिल पाई जितनी कोरोनाकाल से पहले भंसाली प्रोडक्शन की अन्य फिल्मों को मिला करती थी।

लेकिन इस साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। देश के मुद्दों पर अक्सर वो अपनी राय रखते है। इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद हो। 

डूबते सिनेमा के लिए किंग्स, बादशाह्स और सुल्तान्स को ठहराया जिम्मेदार

हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड की ख़राब होती इमेज के लिए सलमान और शाहरुख़ को जिम्मेदार ठहराया। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जब तक बॉलीवुड में किंग, बादशाह और सुल्तान हैं, ये डूबता रहेगा।

इसे लोगों की इंडस्ट्री बनाया जाए, उनकी अपनी कहानियों के साथ। तब जाकर ये ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री बनेगी।’ इसके बाद उन्होंने हैशटैग फैक्ट लिखा।

विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। बॉलीवुड की यह इकलौती फिल्म है जिसने आईएमडीबी की टॉप 5 फेवरेट फिल्म्स की लिस्ट में जगह बनाई है।

करीब 15 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का कलेक्शन किया था। यही वजह है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक ने अपनी फिल्म का उदाहरण लेते हुए शाहरुख खान और सलमान खान पर निशाना साधा है।

लोगों ने उनकी फिल्म को भरपूर प्यार दिया और फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। यही कारण है कि लगभग हर मुद्दे पर विवेक अपनी राय रखना पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *