सनी देओल बॉलीवुड के उन चंद एक्टर्स में गिने जाते है जिन्होंने पर्दे पर कई दशकों तक राज किया है। 80-90 के दशक में सनी बॉलीवुड के बड़े स्टार रहे हैं। 65 साल के हो चुके सनी देओल ने अपने अभिनय की बदौलत बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

अपने दमदार एक्शन और बेहतरीन डायलॉग डिलिवरी की बदौलत सनी देओल ने करोड़ों फैंस के दिलों पर राज किया। फ़िल्मी दुनिया के बाद एक्टर ने राजनीति में कदम रखा।

हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सनी देओल की गैरमौजूदगी ने उन पर सवाल खड़े कर दिए। सनी देओल की इस तरह गैरमौजूदगी के चलते जब विवाद बढ़ने लगा तो अभिनेता और सांसद के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान जारी कर उनके गैरमौजूद रहने की वजह बताई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सनी देओल के प्रवक्ता ने बताया, “सनी देओल को कुछ सप्ताह पहले एक शूट के दौरान बैक इंजरी हो गई थी। इसके इलाज के लिए वे पहले मुंबई गए थे।

लेकिन जब आराम नहीं लगा तो दो सप्ताह पहले अमेरिका चले गए। इस बीच राष्ट्रपति चुनाव हुए। अपना इलाज पूरा न होने की वजह से वे देश में नहीं थे। वे पूरी तरह रिकवर होने के बाद ही भारत लौटेंगे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

हाल ही में सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पिता धर्मेंद्र और बॉबी देओल के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि खुशी प्यार है और प्यार किया जा रहा है। यही जीवन है। सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद हैं।

सनी देओल फिजिकली एक्टिव न हों लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। बॉलीवुड करियर की बात करें तो फिल्मों में काम करते हुए उन्हें लगभग 39 साल हो गए हैं। सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही बाप, सूर्या, गदर 2 और अपने 2 जैसी फिल्मो में नजर आएंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *