टीवी के पॉपुलर शो ‘भाबी जी कर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) से लोगों के दिलो में अपनी जगह बनाने वाले मलखान इस दुनिया में नहीं रहे। मलखान का असली नाम दीपेश भान (Deepesh Bhan) था। अपने किरदार की वजह से उन्होंने लोगो के दिलो में ऐसी जगह बनाई कि उनके जाने का गम लोगों की आंखें नम कर गया।

उनके फैंस इस खबर पर यकीन ही नहीं कर पा रहे कि उनका प्यारा मलखान यानी कि दीपेश भान अब इस दुनिया में नहीं है। अब आपको दीपेश भान इस शो में नजर नहीं आएंगे लेकिन अपने अभिनय की वजह से वो हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेंगे।

सामने आयी मौत की वजह

मलखान उर्फ दीपेश भान (Deepesh Bhan) क्रिकेट खेलते समय बॉल उठाने के लिए झुके तो वो वही गिर गए और बेहोश हो गए। इसके बाद तुरंत उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मौत की वजह ब्रेन हैमरेज बताई जा रही है।

शायद बीपी बढ़ने की वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया जिसके कारण उनकी मौत हो गयी। छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘भाबी जी कर पर हैं’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले मलखान उर्फ दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने इस सीरियल के अलावा भी कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया था।

मुंबई आकर एक्टिंग में बनाया करियर

दीपेश भान (Deepesh Bhan) मुख्य रूप से दिल्ली के रहने वाले थे। शायद ही आपको मालूम हो दीपेश भान (Deepesh Bhan) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट थे। यहाँ से एक्टिंग का कोर्स पूरा होने के बाद साल 2005 में मुंबई आ गए।

दीपेश भान ने बॉलीवुड फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा दीपेश भान ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला’, ‘एफआईआर’ समेत कई टीवी शो में अपने अभिनय से फैंस के बीच जगह बना चुके हैं। अभिनेता आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी वो नजर आ चुके हैं।

मलखान के किरदार ने दिलाई पहचान

एक इंटरव्यू के दौरान दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने कहा कि उन्हें मुंबई में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। अक्सर लोग मुझसे कहते थे कि मुंबई में आने के बाद 4-5 ऑडिशन देने के बाद आपको फिल्म मिलने लगेगी।

लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। 6 महीने में ही लोग असलियत जान जाते हैं। कई लोगों की हिम्मत टूट जाती है लेकिन मैंने अपनी हिम्मत को कभी भी टूटने नहीं दिया।

दीपेश भान (Deepesh Bhan) ‘भाभी जी घर पर है’ सीरियल से 2015 से जुड़े हुए थे। यानी कि दीपेश ने इस रोल को पर्दे पर करीब 7 साल तक निभाया। करीब 17 साल से वो मनोरंजन जगत में पूरी तरह से एक्टिव रहे लेकिन दीपेश भान को पहचान ‘भाभी जी घर पर है’ मलखान का रोल निभाकर ही मिली।

एक्टर की मौत की खबर ने पूरे मनोरंजन को शॉक्ड कर दिया है। दीपेश के सह कलाकारों के लिए यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। दीपेश भान के नजदीकी लोगो का कहना है कि वो फिटनेस फ्रीक थे। उन्हें कोई ऐसी बीमारी भी नहीं थी जोकि उनके मौत का कारण बनती।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *