पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बायोपिक बन रही है। फिल्म ‘मैं रहूं या ना रहूं, ये देश रहना चाहिए- अटल’ उल्लेख एनपी की बुक ‘द अन्टोल्ड वाजपेयी एंड पैराडॉक्स’ पर बेस्ड होगी।

मुंबई : बॉलीवुड में बायोपिक पर फिल्म बनाने का चलन बढ़ता जा रहा है। अब तक बॉलीवुड में कई बायोपिक फिल्म्स बनाई जा चुकी है। लेकिन यह फिल्म कुछ अलग होगी क्योंकि कि ये फिल्म किसी खिलाड़ी या अभिनेता पर नहीं, बल्कि इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) पर बनने जा रही है।

बीते दिनों भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) पर फिल्म बनने की घोषणा हुई थी। फिल्म ‘मैं रहूं या ना रहूं, ये देश रहना चाहिए- अटल’ उल्लेख एनपी की बुक ‘द अन्टोल्ड वाजपेयी एंड पैराडॉक्स’ पर बेस्ड होगी। हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। इसकी एक झलक फिल्मो के जानकार तरन आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की। 

पंकज त्रिपाठी निभा सकते है अटल बिहारी वाजपेयी का रोल

अब लोगों के मन में सवाल है कि अटल बिहारी वाजपेयी का रोल कौन सा एक्टर करेगा। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बन रही इस फिल्म में अटल जी के किरदार के लिए एक्टर तलाशना मेकर्स के लिए चुनौती भरा काम था। मेकर्स को ऐसे चेहरे की तलाश थी जो उनके रोल में बिल्कुल फिट बैठ सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिल्वर स्क्रीन पर अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में पंकज त्रिपाठी नजर आ सकते है।

इस फिल्म को संदीप सिंह और विनोद भानुशाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। मोशन पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का कुछ अंश भी सुनाई दे रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि “सत्ता का खेल तो चलता रहेगा…सरकारें आएंगी, जाएंगी…पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी..लेकिन, ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए”।

साल 2023 में रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी गई किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी- पॉलीटिशन एंड पेराडॉक्स’ पर आधारित होगी। ये फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू की जाएगी। मेकर्स अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक को क्रिसमस, 2023 पर उनकी 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज करने की योजना बना रहे है।

लोग इस फिल्म के पर्दे पर उतरने का इंतजार कर रहे हैं। बीते समय में तमाम राजनेताओं पर बायोपिक बन चुकी हैं। इनमें भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और शिवसेना के संस्थापक और राजनेता बालासाहब ठाकरे जैसे राजनेता शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *