वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी जैसे मल्टी सितारों से सजी फिल्म जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करने में सफल दिख रही है। फिल्म जुग जुग जियो अपने 5 दिन के कलेक्शन के साथ 50 करोड़ की कमाई के करीब पहुँच गयी है। साल 2022 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रही। कुछ फिल्मो को छोड़कर बड़े-बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाही हो गयी।

24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये कमाए। शुरुआत में फिल्म के बॉक्स ऑफिस को देखकर इसके 50 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद नहीं थी। लेकिन यह फिल्म अपने पांचवे दिन तक करीब 46 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

DAY INDIA NET COLLECTION
Ist Day 9.28 Cr
2nd Day 12.55 Cr
3rd Day 15.10 Cr
4th Day  4.82 Cr
5th Day 4.52 Cr
Total  46.27 Cr

50 करोड़ के कमाई के साथ ही इस फिल्म ने मेकर्स को एक उम्मीद दिखाई है। इसके साथ ही यह फिल्म इस साल ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप चार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को करीब 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे एक दिन पहले यानी रविवार को फिल्म ने 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं शनिवार को फिल्म ने 12.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

 

2022 में फर्स्‍ट वीकेंड में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍में

इस लिस्ट में पहले नंबर पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘भूल भुलैया 2’ है। इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 55.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ है, जिसने 39.17 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे नंबर पर आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ है, जिसकी कमाई पहले वीकेंड में 37.45 करोड़ रुपये थी। हालांकि, इंडियन फिल्‍मों की बात करें तो सबसे ऊपर यश की KGF 2 है, जिसने पहले वीकेंड में हिंदी से 140.45 करोड़ रुपये कमाए थे। RRR ने हिंदी वर्जन से फर्स्‍ट वीकेंड में 74.78 करोड़ रुपये का बिजनस किया था।

भूल भुलैया 2 – 55.16 करोड़ रुपये
सम्राट पृथ्‍वीराज – 39.17 करोड़ रुपये
गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी – 37.45 करोड़ रुपये
जुग जुग जियो – 35 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *